राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश, कोहरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2024

नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई और कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह तक राज्य के गंगानगर, चूरू, बीकानेर, अनूपगढ़, तारानगर, पिलानी व झुंझुनू सहित कई जगह एक मिलीमीटर से 10 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम राजस्थान में कई जगह कोहरा छाया रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान अलवर में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जयपुर संभाग में बादल छाए हुए हैं और कई जगह हल्की बारिश दर्ज की गई है।

इसके अलावा, 26-27 सितंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसका प्रभाव उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी इलाके में देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से बादल छाए रहने व कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

चुनाव नियम में बदलाव को लेकर स्टालिन ने की बीजेपी की आलोचना, बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

नाराज Bhujbal ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की

बुरी तरह फंसी शेख हसीना, जाना पड़ेगा बांग्लादेश?

रास्त भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस! जाना था गोवा चली गई कही और, 90 मिनट की हुई देरी