तालिबानी हमले में 48 की मौत, पोम्पिओ ने की आतंकी हमलों की निंदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की है। अफगानिस्तान में चुनाव से पहले काबुल और परवान प्रांत में मंगलवार को हुए आत्मघाती बम धमाकों में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। पहला धमाका मध्य परवान प्रांत में हुआ जहां अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुल गनी की रैली चल रही थी। हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने रैली स्थल के नजदीक पुलिस चौकी में बम लगाकर धमाका कर दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: ला लीगा फुटबॉल लीग में बेनजेमा के दो गोल से जीता रियाल मैड्रिड

इसके कुछ घंटे बाद मध्य काबुल में अमेरिकी दूतावास के नजदीक धमाका हुआ । इस धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए। तालिबान ने इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है। तालिबान के जिम्मेदारी लेने के बाद पोम्पिओ ने कहा कि इन हमलों के जरिए तालिबान ने अफगानिस्तान की संस्थाओं और अफगान लोगों का घोर अपमान किया है। पोम्पिओ ने कहा कि यदि तालिबान अफगानिस्तान से वास्तव में सुलह करना चाहता है तो उसे अफगान लोगों और उनके देश को नुकसान पहुंचाने वाली हिंसा और तबाही को जारी रखने के बजाए शांति के प्रति ईमानदारी से अपनी प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के शांति वार्ता रद्द करने के बाद अब तालिबान का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रूस

उन्होंने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान के कई क्षेत्रों के अस्पतालों, स्कूलों और घरों में बिजली पहुंचाने वाली विद्युत लाइनों पर तालिबान के हमलों के कारण वहां कई दिन बिजली गुल रही और उसे कई अन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा तालिबान के साथ इस महीने की शुरुआत में एक समझौते पर वार्ता समाप्त करने के बाद ये धमाके हुए हैं। 

 

प्रमुख खबरें

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी, कुछ स्थानों पर शीतलहर

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत