अमृता फडणवीस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कारोबारी का पुलिस ने बयान दर्ज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बारे में व्हाट्सएप पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी व्यक्ति का रत्नागिरि जिले की पुलिस ने बयान दर्ज किया है। राजापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हालांकि मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस निरीक्षक जर्नादन प्रभाकर ने कहा कि भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता अनिलकुमार करणगुटकर ने दो दिन पहले अशफाक मापर नाम के एक कारोबारी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ें: शांत स्वभाव के शिव नाडर ने गैराज से की थी बड़े सपने की शुरुआत, स्टार्टअप से ग्लोबल IT कंपनी का हासिल किया रुतबा

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मापर को तलब किया और उनका बयान दर्ज किया। हमने मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है क्योंकि जांच जारी है। ’’ मापर ने तीन दिन पहले अमृता पर तंज करते हुए व्हाट्सएप पर कथित तौर पर एक पोस्ट साझा की थी। यह पोस्ट अमृता के एक टीवी साक्षात्कार के संबंध में थी, जिसमें उन्होंने राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार के गिरने से पहले शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे से अपने पति की कथित मुलाकात के बारे में चर्चा की थी।

प्रमुख खबरें

Surjewala ने कर्नाटक में भाजपा एमएलसी रवि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

राहुल गांधी और प्रियंका की जीत के पीछे कट्टरपंथी संगठन, माकपा नेता के राहुल-प्रियंका पर टिप्पणी से बौखलाई कांग्रेस

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं केएल राहुल, तेंदुलकर-रहाणे का पछाड़े के बेहद करीब

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी