राहुल गांधी और प्रियंका की जीत के पीछे कट्टरपंथी संगठन, माकपा नेता के राहुल-प्रियंका पर टिप्पणी से बौखलाई कांग्रेस

By अभिनय आकाश | Dec 23, 2024

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने वायनाड संसदीय सीट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जीत पर उनके बयानों के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और उसके पोलित ब्यूरो सदस्य ए विजयराघवन पर निशाना साधा। कांग्रेस के करीबी सहयोगी और केरल के यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सदस्य, आईयूएमएल के राष्ट्रीय महासचिव पीके कुन्हालिकुट्टी ने कहा कि सीपीआई (एम) सांप्रदायिकता भड़का रही है। विजयराघवन की टिप्पणी एक क्रूर टिप्पणी है। सीपीएम केरल में वही राजनीति आजमा रही है जो बीजेपी उत्तर भारत में कर रही है. वे वोट खोने के डर से सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अंबेडकर को लेकर नहीं थम रहा सियासी संग्राम, रवि शंकर प्रसाद बोले- नाटक कर रही है कांग्रेस

कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि वे घोर सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। यह मत भूलो कि यह केरल है। यदि आप सांप्रदायिकता फैलाते हैं तो आपको विपरीत परिणाम मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विजयराघवन ऐसे बयान देकर वायनाड के मतदाताओं को खारिज कर रहे हैं। पिछले हफ्ते वायनाड के बाथरी में सीपीआई (एम) पार्टी सम्मेलन में पोलित ब्यूरो सदस्य ए विजयराघवन ने कहा कि प्रियंका गांधी की रैलियों में चरमपंथी तत्व मौजूद थे। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड से अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के सबसे चरम तत्वों के समर्थन से जीते। उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी को मुस्लिम सांप्रदायिक गठबंधन के मजबूत समर्थन के बिना चुना जा सकता था।

इसे भी पढ़ें: AAP जीत गई तब भी अरविंद केजरीवाल नहीं बन सकते CM, संदीप दीक्षित ने कर दिया बड़ा दावा

इससे पहले, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त की थीं और कहा था कि प्रियंका गांधी जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं। अब वायनाड से दो लोग जीते, नहीं? राहुल गांधी जीत गए, है ना? वह किसके सहारे दिल्ली पहुंचे? क्या मुस्लिम सांप्रदायिक गठबंधन के मजबूत समर्थन के बिना उन्हें चुना जाएगा? विजयराघवन ने कहा वे अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के सबसे उग्र तत्व थे। वे और कांग्रेस यहां केंद्रीय नेतृत्व हैं।

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2025 में आरटीआई के पहलुओं को समझेंगे श्रद्धालु, डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

राहुल ने राजनीतिक कारणों से, नफरत पैदा करने के लिए किया परभणी का दौरा: Fadnavis

पटपड़गंज में लंबे मंथन के बाद बदली गई है Sisodiya सीट, आप को सताने लगा था एंटी-इनकम्बेंसी का डर

विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को टक्कर देने के लिए BJP नेताओं की दावेदारी शुरू, पार्टी ने बनाई योजना