हालंकि पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सिंघार की अनुपस्थिति में सोनिया ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने इशारों में बात की है, लेकिन किसी को सीधे जिम्मेदार क्यों नहीं लिखा। मामला हाई प्रोफाइल और राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा है तो फिलहाल पुलिस भी हर पहलू से तस्दीक करने में जुटी है। वही यह भी माना जा रहा है कि सिंघार के खिलाफ एफआईआर राजनीतिक दबाव के चलते हुई है। वही मंगलवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के डीजीपी से मिलकर इस मामले में ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष तरीके से इस मामले की जाँच की मांग रखी।