पुलिस ने पकड़ा लगभग 2 करोड़ का गांजा, 8 तस्कर गिरफ्तार 2 भागने में हुए कामयाब

By दिनेश शुक्ल | Dec 14, 2020

मुरैना। मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के पोरसा थाना पुलिस ने बीती रात गांजा जब्ती की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अटेर-अंबाह बायपास पर मंसूपुरा के पास से एक कंटेनर में भरा 845 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आठ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है और उनके पास से रायफल, कारतूस सहित दो मोटर साइकिल भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अवैध रूप से आ रही धान जब्त, उत्तर प्रदेश से की जा रही थी परिवहन

मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में गांजे का एक कंटेनर आने वाला है। जिसको लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर जौरा से लेकर पोरसा तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त करते हुए घेराबंदी की गई थी। इसी दौरान पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अटेर-अंबाह बायपास पर मंसूपुरा के पास कंटेनर क्रमांक एमपी 06 सी 0963 को रोककर जांच की गई, तो उसमें 845 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कंटेनर समेत उक्त गांजा जब्त कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बेखौफ बदमाश बंदूक अड़ाकर ट्रैक्टर लूटा, पुलिस ने घेरा तो ट्रैक्टर छोड़कर भागे

एसपी ने बताया कि कंटेनर के साथ आगे-पीछे तीन बाइकों से छह तस्कर भी चल रहे थे। पुलिस ने इनमें से दो बाइकों पर बैठे चार तस्करों और कंटेनर में सवार चार लोगों को पकड़ा, जबकि एक बाइक पर सवार दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने के कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपितों में पांच पोरसा के, दो शिवपुरी के कोलारस और एक यूपी के इटावा के रहने वाले है। बताया गया है कि पोरसा का एक युवक इस तस्करी का मास्टर माइंड है और उसी के नाम पर पकड़ा गया कंटेनर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: छतरपुर जिले में पिटाई के दौरान युवक की मौत, मुख्‍यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक सुजानिया ने बताया कि यह तस्कर लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे। आंध्र प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके से यह गांजा लाते थे और उत्तर प्रदेश के आगरा में सप्लाई करते थे। इसमें से कुछ गांजा मुरैना में भी सप्लाई होता था। वही आठ आरोपी पकड़े गए है तो वही दो भागने में सफल हो गए। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। एसपी ने इस पूरी कार्यवाही में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स