छतरपुर जिले में पिटाई के दौरान युवक की मौत, मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री चौहान ने पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 8 लाख रुपये की राशि स्वीकृत किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। योजना अंतर्गत प्रकरण दर्ज होने पर 4 लाख रुपये तथा न्यायालय में चालान प्रस्तुत होने पर बकाया 4 लाख रुपये की राशि दी जाती है।
भोपाल। मध्य प्रदेशमें छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर गौरिहार थाना क्षेत्र के गांव किसनपुरा में खाने छूने पर युवक के साथ मारपीट करने के दौरान हुई मौत के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। मृतक को गाँव के दो लोगो खेत पर काम करवाने ले गए थे जहाँ उनका खाना छू लेने पर दोनों आरोपियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक देवराज अनुरागी पुत्र कल्लू अनुरागी की पिटाई उपरांत मृत्यु पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने स्व. देवराज अनुरागी को श्रद्धांजलि देते हुए परिवारजनों को इस दु:ख को सहने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
इसे भी पढ़ें: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
मुख्यमंत्री चौहान ने पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 8 लाख रुपये की राशि स्वीकृत किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। योजना अंतर्गत प्रकरण दर्ज होने पर 4 लाख रुपये तथा न्यायालय में चालान प्रस्तुत होने पर बकाया 4 लाख रुपये की राशि दी जाती है। युवक के साथ मारपीट करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वही मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
अन्य न्यूज़