By अभिनय आकाश | Sep 14, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब भाजपा को इन परिवारों में से किसी की मदद की जरूरत थी तब हम बर्बादी के ज़िम्मेदार नहीं थे। 6 साल पहले भाजपा का पीडीपी के साथ जम्मू-कश्मीर में रिश्ता था। चुनाव के दौरान उन्हें खराबी नजर आ ही जाती है। अगर भाजपा की संख्या कम पड़ी और पीडीपी ने उन्हें फिर से मदद करने का फैसला किया तो उन्हें पीडीपी में कोई कमी नजर नहीं आएगी। अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में बात करनी चाहिए थी कि आतंकवादी हमले में लोग मारे गए हैं।
बता दें कि डोडा में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने मुफ्ती-अब्दुल्ला-गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव... तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच में है। एक खानदान... कांग्रेस का है... एक खानदान... नेशनल कॉन्फ्रेंस का है... एक खानदान... पीडीपी का है... जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है... वो किसी पाप से कम नहीं है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाए हुए 5 साल हो गए हैं और हम आज भी मुठभेड़ों के बारे में खबरें रोज देख रहे हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी का दौरा ऐसे वक्त में हुआ है जब लगातार आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ लगातार जारी है। बारामूला में आतंकियों को ढेर किया गया है। किश्तवाड़ में मुठभेड़ शुरू होने के कुछ घंटों बाद, बारामूला में सेना और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। किश्तवाड़ मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। वहीं बारामूला के तापर पाटन में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया ऑपरेशन शनिवार को शुरू हुआ। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।