By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2017
पुणे। पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अगले महीने शहर में होने वाले गणेश महोत्सव का ब्रांड दूत बनाने के लिए उनसे संपर्क करने का फैसला किया है। शहर के गणेश महोत्सव के 125 साल पूरे हो रहे हैं।
पुणे की मेयर मुक्ता तिलक ने कहा, ‘‘शहर में गणपति महोत्सव के 125 साल के जश्न के तौर पर हम एक महीने लंबे कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं और इसके लिए दो करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान रखा है।’’ मेयर ने कहा, ‘‘हमने इस साल महोत्सव का ब्रांड दूत बनने के लिए सचिन तेंदुलकर से संपर्क करने का फैसला किया है।''