नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नगालैंड सरकार के मंत्री सीएम चांग के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चांग ने राज्य की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, नगालैंड सरकार में मंत्री सीएम चांग के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं।
वह प्रशासन और नीति के मामलों को लेकर काफी अनुभवी थे। उन्होंने नगालैंड की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत की। उनके शोक संतप्त परिजन एवं मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं। राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कोविड-19 के कारण सोमवार को चांग (77) का निधन हो गया। उनका कोहिमा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।