PM मोदी की मां हीरा बा की बिगड़ी तबीयत, अहमदाबाद के अस्पताल में हुईं भर्ती

By अभिनय आकाश | Dec 28, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के मुताबिक, हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल ले जाया गया। पीएम मोदी की मां इस साल 100 साल की हो गईं और उन्हें पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां से उनके घर पर मिले थे।

इसे भी पढ़ें: Birthday Special। भाजपा के संकट मोचक थे अरुण जेटली, मोदी सरकार के कई फैसलों में रही थी अहम भूमिका

इससे पहले पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थ।  रिपोर्टों के अनुसार, वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे, जब उनकी मर्सिडीज बेंज कर्नाटक के मैसूरु के पास एक डिवाइडर से टकरा गई।  सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त चालक के अलावा प्रह्लाद, उनके पुत्र, पुत्रवधू और एक बच्चा कार में था। ऐसा बताया गया है कि उन्हें कुछ चोटें आई हैं और उन्हें जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कि चोटें ‘‘मामूली’’बताई जा रही हैं। यह हादसा अपराह्न करीब डेढ़ बजे काडाकोला के निकट हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि बांदीपुर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई।  

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स