PM Modi ने की ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात, बोले ये देश का गौरव बढ़ाएंगे

By रितिका कमठान | Jul 05, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक दल के एथलीटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एथलीटों के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात को "यादगार बातचीत" करार दिया। इस साल ओलंपिक पेरिस में होंगे। खेल 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेंगे। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है।"

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एथलीटों के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह इस बातचीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "पेरिस ओलंपिक के लिए हमारे दल के साथ एक यादगार बातचीत। आइये हम सब मिलकर इसका आनंद लें।"


प्रमुख खबरें

दिवाली के बाद कर्मफलदाता शनि का बड़ा परिवर्तन, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

Amethi Murder Case । आरोपी को रायबरेली जेल में किया गया स्थानांतरित

फतेहपुर में बारूद की आग से झुलसकर पटाखा फैक्टरी संचालक और उसके बेटे की मौत

संतकबीरनगर में पटरी पर गिरी साइकिल साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में फंसी