संतकबीरनगर में पटरी पर गिरी साइकिल साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में फंसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2024

संतकबीरनगर जिले में गोरखपुर से अहमदाबाद जा रही 19410 साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार सुबह पटरी पर गिरी एक साइकिल फंस गई। हालांकि चालक की सतर्कता से हादसा टल गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे खलीलाबाद और मगहर रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि एक साइकिल पटरी पर गिर गई थी और यह इस पर आई साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में फंस गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रेन को रोका गया और इंजन में फंसी साइकिल को निकालने के बाद उसे (ट्रेन को) रवाना किया गया। सिंह ने कहा कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi Jharkhand Rally | झारखंड रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया

Baby Health Care: सिर्फ भूख नहीं बल्कि इन कारणों से भी उंगली चूसता है बच्चा, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

IND vs AUS: भारत के पूर्व बॉलिंग कोच का बयान, कहा- ऑस्ट्रेलिया में बुमराह नहीं खेलेंगे पांचों टेस्ट, शमी की कमी खलेगी

Karnataka Bandh | 20 नवंबर को कर्नाटक बंद का ऐलान, विरोध के बीच 10 000 से ज़्यादा शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी