संतकबीरनगर में पटरी पर गिरी साइकिल साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में फंसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2024

संतकबीरनगर जिले में गोरखपुर से अहमदाबाद जा रही 19410 साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार सुबह पटरी पर गिरी एक साइकिल फंस गई। हालांकि चालक की सतर्कता से हादसा टल गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे खलीलाबाद और मगहर रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि एक साइकिल पटरी पर गिर गई थी और यह इस पर आई साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में फंस गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रेन को रोका गया और इंजन में फंसी साइकिल को निकालने के बाद उसे (ट्रेन को) रवाना किया गया। सिंह ने कहा कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप