पीएम मोदी ने शिंकुन ला टनल का किया शिलान्यास, सबसे ऊंचाई पर बनी सुरंग से डरा चीन

By रितिका कमठान | Jul 26, 2024

शिंकुला टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनाई जाएगी। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली नॉर्थ पोर्टल पर ब्लास्ट किया। इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर टनल बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। ये टनल लद्दाख के कारगिल में बनाई जा रही है।

 

पीएमओ की एक विज्ञप्ति के अनुसार, शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी एक समान ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा ताकि लेह को सभी मौसम में संपर्क प्रदान किया जा सके। बता दें कि जैसे ही इस टनल के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा वैसे ही यह विश्व की सबसे ऊंची सुरंग होगी।

 

शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तीव्र और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1999 के कारगिल युद्ध में कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा है और उसने जब भी कोई दुस्साहस किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। मोदी ने करगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के सैनिकों द्वारा दिया गया बलिदान अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद और छद्म युद्ध के जरिये प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसने जब भी कोई दुस्साहस किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। मोदी ने कहा, ‘‘आज मैं ऐसे स्थान से बोल रहा हूं, जहां से आतंकवाद के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं। मैं आतंकवाद के सरपरस्तों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।’’

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग