By अभिनय आकाश | Dec 30, 2022
शुक्रवार का दिन किसी ब्लैक फ्राइडे से कम साबित नहीं हुआ। सुबह से ही तीन दुखद घटनाएं सामने आईं। आधी रात को दुनिया के महानतम फुटबॉलर पेले का निधन हो गया। इसके बाद अहले सुबह प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा के निधन की खबर 3:30 मिनट पर सामने आई। फिर एक और दुखद खबर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के रूप में आई। आज पूरे दिन देश-दुनिया में क्या कुछ हुआ। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ ही बिजनेस और स्पोर्टस जगत की खबरों के बारे में आइए जानते हैं।
मां हीराबा को पीएम मोदी की अंतिम विदाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 30 दिसंबर की सुबह 100 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। प्रधानमंत्री ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत
हावड़ा स्टेशन से पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के मौके पर अपनी साथियों के साथ ट्रेन के डिब्बे से सफर कर रही एक छात्रा ने कहा कि यह ट्रेन “एक विमान जैसी लगती है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। कमांड हॉस्पिटल केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली वैष्णवी माने और आठवीं कक्षा की छात्रा तनुश्री पहली ट्रेन के संचालन की गवाह बनकर खुश हैं।
भीड़ की नारेबाजी से नाराज हुईं ममता बनर्जी
हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब नाराज दिख रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। यहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जानी थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखकर भीड़ ने एक बार फिर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। नारेबाजी के बाद ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने कार्यक्रम के मंच पर जाने से इनकार कर दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने बनर्जी को शांत करने के प्रयास किए जो विफल रहे और मुख्यमंत्री मंच के सामने कुर्सी पर बैठ गईं।
उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप से बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा एक्शन
उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप से बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विट करते हुए कहा कि खांसी की दवाई Dok1 Max में संदूषण की रिपोर्ट के मद्देनजर टीम द्वारा निरीक्षण के बाद, नोएडा इकाई में मैरियन बायोटेक की सभी निर्माण गतिविधियों को कल रात रोक दिया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है। मैरियन बायोटेक फार्मा कंपनी के कानूनी प्रमुख हसन हैरिस ने कहा उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत से जुड़ी खांसी की दवाई बनाने वाली भारतीय कंपनी की सभी दवाओं का उत्पादन रोक दिया गया है।
स्मृति ईरानी को भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को पत्र भेज कर आमंत्रित किया है। कांग्रेसी नेता दीपक सिंह ने बृहस्पतिवार को अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा को आमंत्रण पत्र सौंपा और भाजपा सांसद को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया। पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने बताया ,‘‘मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा यह निर्देश दिया गया कि आप सभी को भारत जोड़ो यात्रा में आमंत्रित कीजिए।
दलाई लामा से मिले नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। दलाई लामा दो साल के अंतराल के बाद यहां आए हैं। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा यहां तिब्बती मठ में ठहरे हुए हैं। नीतीश कुमार अपराह्न करीब 12:40 बजे तिब्बती मठ पहुंचे। उनकी मुलाकात करीब आधा घंटा चली। इस मुलाकात के बाद, नीतीश कुमार महाबोधि मंदिर गए।
म्यांमा में अदालत ने सू ची को भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई
सैन्य शासित म्यांमा की एक अदालत ने शुक्रवार को देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के एक और मामले में दोषी ठहराया और उन्हें सात साल जेल की सजा सुनाई। फरवरी 2021 में सेना द्वारा सू ची की निर्वाचित सरकार को गिराए जाने के बाद से उन पर कई राजनीतिक अभियोग लगाए गए और अब इस सजा के जुड़ने के साथ उन्हें कुल 33 वर्ष जेल में बिताने होंगे।
शहबाज शरीफ ने एनएससी की बैठक बुलाई
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में बढ़ते आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक बुलाई है। शरीफ की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक और सैन्य अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों और अन्य उच्च अधिकारी भी भाग लेंगे।
पंत की तेज रफ्तार का का एक्सीडेंट
भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को 30 दिसंबर की तड़के एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस चालक सुशील, जो दुर्घटनास्थल पर पहुंचने और प्रतिक्रिया देने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने स्टार क्रिकेटर को कार से बाहर निकाला। सुशील ने कहा कि भारत का यह स्टार क्रिकेटर दुर्घटना के बाद बुरी तरह घायल और लंगड़ा रहा था और अपनी पहचान की पुष्टि करते हुए कहा कि वह ऋषभ पंत है। ऋषभ पंत की कार में आग लगने के बाद सुशील गाड़ी के पास पहुंचे और उन्हें बचाने के लिए शीशा तोड़ दिया। बीसीसीआई ने कहा कि पंत की हालत स्थिर है, कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत नहीं है।
फुटबॉलरों में शुमार पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन
ब्राजील के महान फुटबॉलर और रिकॉर्ड तीन विश्वकप जीताने वाले पेले का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। सदी के सबसे बड़े फुटबॉलरों में शुमार पेले का 2021 से मलाशय के कैंसर का इलाज चल रहा था। वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने जिस मैदान पर अपने कैरियर के कुछ सबसे यादगार मैच खेले थे , उसी पर सोमवार और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।