यादें हमेशा संजोकर रखूंगा, पीएम मोदी ने अनुभवी श्रीलंकाई तमिल नेता संपंथन के निधन पर जताया शोक

By अभिनय आकाश | Jul 01, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुभवी श्रीलंकाई तमिल नेता आर संपंथन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि वह उनके साथ मुलाकातों की सुखद यादें हमेशा संजोकर रखेंगे। उन्होंने श्रीलंका के तमिल नागरिकों के लिए शांति, सुरक्षा, समानता, न्याय और सम्मान का जीवन जीने के लिए अथक प्रयास किए। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे कहा, श्रीलंका और भारत में उनके दोस्त और अनुयायी उन्हें बहुत याद करेंगे। संपंथन एक श्रीलंकाई तमिल राजनीतिज्ञ, वकील और तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) के नेता भी थे।

इसे भी पढ़ें: 'स्थिर नहीं मोदी सरकार, यू-टर्न सहयोगियों पर निर्भर', Lok Sabha में बोलीं महुआ मोइत्रा, मेरी आवाज दबाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी संपंथन के परिवार और अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त की। जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि श्रीलंकाई तमिल नेता श्री आर. संपंथन के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। कई दशकों में उनके साथ हुई मेरी कई बैठकों और बातचीत को याद करें।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का आरोप, NEET को सरकार ने कमर्शल एग्जाम बनाया, यह गरीब छात्रों के लिए नहीं

उन्होंने अपना पूरा जीवन श्रीलंका में तमिलों के लिए समानता, सम्मान और न्याय के लिए लड़ते हुए समर्पित कर दिया। उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति संवेदना। डेलीमिरर ने एक पार्टी अधिकारी के हवाले से बताया कि विशेष रूप से, अनुभवी तमिल राजनेता सांसद आर. संपंथन (91) का कल कोलंबो के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सम्पंथन ने पहली बार 1977 में श्रीलंकाई संसद में प्रवेश किया और 1983 तक सांसद रहे। उन्होंने 1997 से 2000 तक फिर से सांसद के रूप में कार्य किया। 2001 में तमिल पार्टियों के गठबंधन के रूप में तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) के निर्माण के बाद उन्होंने इसका नेतृत्व संभाला। सम्पंथन 2015 से 2018 तक विपक्ष के नेता भी रहे।

प्रमुख खबरें

बिहार में पुलों को लगी किसकी नजर, सिवान में 12 घंटे में दो पुल धड़ाम, 10 दिन पहले भी गिरा था ब्रिज

बारिश की वजह से (व्यंग्य)

Moto g85 5G जल्द होगा लॉन्च, मोटोरोला की नई पेशकश के बारे में जानें पूरी डिटेल

न ऑक्सीजन मिला, ना ही एंबुलेंस आई...हाथरस घटना को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर लगाता बड़ा आरोप, प्रियंका भी बरसीं