PM मोदी ने महिंदा राजपक्षे को जीत के लिए दी बधाई, द्विपक्षीय संबंध और मजूबत होने का जताया भरोसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे को चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के लिये बुधवार को बधाई देते हुए दोनों देशों के संबंधों के और अधिक मजबूत होने का भरोसा जताया। मोदी ने राजपक्षे बंधुओं को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश ने PM मोदी से कहा- हमारा लक्ष्य है कि प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना जांच हो

गोताबाया राजपक्षे ने बुधवार को 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई। भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजूबत होने का भरोसा जताया है। उन्होंने कि वह कोविड-19 से प्रभावित दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को उबारने समेत कई मुद्दों पर गोताबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच व्यक्ति ने उठाई मांग, कहा- Vote चाहिए तो Oxygen दो

हमने धारावी की जमीन किसी को नहीं दी, BJP का कांग्रेस पर पलटवार, एक हैं तो सेफ हैं, राहुल गांधी फेक हैं

गारंटी योजना पर झूठे दावे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर मुकदमा दर्ज कराने पर कर रहे हैं विचार : Siddaramaiah

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तीन नए नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सब्सिडी के पैसे वापस ले लेगी सरकार