गारंटी योजना पर झूठे दावे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर मुकदमा दर्ज कराने पर कर रहे हैं विचार : Siddaramaiah

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2024

बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उनकी सरकार अपनी प्रमुख ‘गारंटी’ योजनाओं के बारे में कथित रूप से झूठे विज्ञापन जारी करने के लिए चुनावी राज्य महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर विचार कर रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘महायुति’ सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार में भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी घटक हैं। 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक सरकार की गारंटी योजनाओं पर निशाना साधने और इन योजनाओं को लेकर भ्रामक जानकारी देने पर कर्नाटक सरकार द्वारा कोई कार्यवाही करने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘यह सिर्फ महाराष्ट्र की जनता को गुमराह करने के लिए है ताकि वोट मिल सके। वह (प्रधानमंत्री) झूठ बोल रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा झूठा विज्ञापन दिया जा रहा है।’’ मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कानूनी कार्रवाई करने की संभावनाटटोल रहा हूं। हम महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर करने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि उन्होंने झूठे विज्ञापन दिए हैं। हम इस पर विचार कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Erandol विधानसभा सीट पर शिवसेना ने Amol Patil को चुनावी रण में उतारा, क्षेत्र में पाटिल समाज का रहा है दबदबा

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, पंजाब में थम नहीं रहे पराली जलाने के केस, आज तो बन गया नया रिकॉर्ड

Gangster Lawrence Bishnoi के भाई अनमोल पर अमेरिका ने ले लिया बड़ा एक्शन, सलमान के घर फायरिंग केस से जुड़े हैं तार

क्या आपका भी iPhone का स्टोरेज भर गया? जानें आईफोन से Mac या PC में फोटो कैसे ट्रांसफर करें