Vijay Shankhnad Rally । राजस्थान के जालौर में PM Modi का चुनाव प्रचार, Congress पर किया वार, अपनी गारंटियों का भी किया जिक्र

By एकता | Apr 21, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान के जालौर पहुंचे, जहाँ उन्होंने विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 'फिर एक बार मोदी सरकार' का अपना नारा दोहराया। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। बता दें, राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होने हैं। इस बार भाजपा ने इस सीट से लुम्बाराम चौधरी को मैदान में उतारा है।


देश को 2014 के पहले जो हालात थे, वो हालात दोबारा नहीं चाहिए: पीएम मोदी

जालौर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा और जालोर सिरोही की रिश्ता बहुत खास है। आपने हर बार भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है। इस बार भी जालोर सिरोही यही कह रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार।' उन्होंने आगे पहले चरण के मतदान का जिक्र करते हुए कहा, 'पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है। राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान ये जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती। देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए। देश को 2014 के पहले जो हालात थे, वो हालात दोबारा नहीं चाहिए।'

 

इसे भी पढ़ें: AC Coach में पैर रखने की जगह नहीं, टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने पर मजबूर लोग, Rahul Gandhi ने वीडियो साझा कर भारतीय रेलवे की बदहाली पर उठाए सवाल


कांग्रेस पर पीएम मोदी का वार

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे, हर कोई देश को लूटने में जुटा था। प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुला कर फाड़ कर फेंक देते हैं। अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस पार्टी और उनका कुनबा, देश को चला सकता है क्या?'


पीएम ने आगे कहा, 'आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है, उसकी गुनहगार वो खुद है। कांग्रेस ने देश पर 60 वर्षों तक राज किया। इसी कांग्रेस ने हमारी माताओं बहनों को शौचालय, गैस, बिजली, पानी, बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया। इसी कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया। इन्हीं पापों की सजा देश उनको दे रहा है।' उन्होंने कहा, 'जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते थे, आज वो 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है। आज कांग्रेस की हालत ये है ​कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। इन्होंने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, जिसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है।'


 

इसे भी पढ़ें: Modi ने बदली भारत की राजनीतिक परिभाषा, Maharashtra के बुलढाणा में JP Nadda ने PM की तारीफ में पढ़े कसीदे


अपनी गारंटियों का पीएम मोदी ने किया जिक्र

पीएम मोदी ने अपनी गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा, 'मोदी ने गारंटी दी है कि हर परिवार में 70 वर्ष के ऊपर की आयु के बुजुर्गों के इलाज का 5 लाख रुपये तक का खर्च दिल्ली में बैठा उनका ये बेटा उठाएगा। एक बेटे के रूप में मां-बाप की सेहत का ध्यान रखना मेरा दायित्व है।' उन्होंने आगे कहा, 'अभी हमें राजस्थान के विकास को, देश के विकास को नई बुलंदी देनी है। ये संकल्प लेकर मैं चल पड़ा हूं। भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है। 'विकसित भारत-विकसित राजस्थान' बनाना है।'

प्रमुख खबरें

Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, अब यूजर्स डॉक्यूमेंट्स को कैमरा से स्कैन कर सकते हैं

बदरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को खलेगी बिधूड़ी की कमी, आप ने Ramsingh Netaji को बनाया अपना प्रत्याशी

Delhi-NCR में प्रदूषण स्तर में सुधार, GRAP-IV हटाया गया

Pirates of the Caribbean में जैक स्पैरो की भूमिका निभाएंगे Henry Cavill? अफवाहें सुनकर खुश हुए अभिनेता के फैंस