कोरोना वायरस प्रकोप को संभालने में नाकाम रहे प्रधानमंत्री: चंद्रशेखर आजाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2020

नयी दिल्ली। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोगों को कंगाली में धकेल दिया है और उन्होंने उनके तुरंत इस्तीफा देने की माँग की है। उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद भी केंद्र सरकार उचित कदम उठाने में विफल रही। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जब महामारी से निपटने की योजना पर काम करना चाहिए था, तब सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा की व्यवस्था करने और मध्य प्रदेश में सत्ता हासिल करने में व्यस्त थी।आजाद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने बिना उचित योजना के 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया और असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे 35 करोड़ लोगों को बेसहारा छोड़ दिया।

प्रमुख खबरें

पंजाब में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक हेरोइन जब्त

आतिशी को फ्लैगस्टाफ रोड बंगले का कब्जा मिलना अब भी बाकी: मुख्यमंत्री कार्यालय

मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

अपहरण मामला : न्यायालय का भवानी रेवन्ना को दी गई अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार