अप्रैल तक मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए ठेके देने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2017

सैन डिएगो। अमेरिका की सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि उसने मैक्सिको के साथ लगने वाली सीमा पर प्रस्तावित दीवार के निर्माण के लिए अप्रैल के मध्य तक ठेके देना शुरू करने की योजना बना ली है। ऐसा कहकर एजेंसी ने यह संकेत दे दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2,000 मील लंबी सीमा पर एक ‘‘बड़ी दीवार’’ के निर्माण में जोर-शोर से लगे हुए हैं। संघीय ठेकेदारों की एक वेबसाइट के अनुसार एजेंसी ने कहा कि वह कंपनियों से छह मार्च के आसपास निविदाएं मंगवाएगी और उनसे अनुरोध करेगी कि वे 10 मार्च तक प्रस्तावित दीवार के डिजाइन और मॉडल से जुड़े दस्तावेज जमा कर दें।

 

राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांफ्रेंस से कहा था कि दीवार का निर्माण ‘‘बहुत जल्द’’ शुरू हो जाएगा और यह तय समय से बहुत पहले होगा। एजेंसी ने इस संबंध में कोई विवरण नहीं दिया है कि सबसे पहले दीवार के निर्माण की शुरुआत किस जगह से होगी और इसके तहत शुरुआत में कितने मील की दूरी को समाहित किया जाएगा। गृह सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने कैलिफोर्निया, एरिजोना और टेक्सास की सीमा यात्रा के दौरान इस संबंध में कर्मचारियों की राय मांगी है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल