यदि आप रानीखेत जा रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें

By मिताली जैन | Nov 27, 2019

भारत के उत्तराखण्ड राज्य में स्थित रानीखेत एक प्रमुख पहाड़ी पर्यटन स्थल है। यह राज्य के अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत स्थित एक फौजी छावनी है। हालांकि रानीखेत को लोग पहाड़ों की रानी भी कहते हैं और इसकी वजह है इसका रमणीक दृश्य। रानीखेत देवदार और बलूत के वृक्षों से घिरा हुआ है। अगर आप शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर कुछ वक्त प्रकृति के करीब बिताना चाहते हैं और एक शांति अपने मन में चाहते हैं तो आपको एक बार रानीखेत जरूर जाना चाहिए। यहां पर आपको कई बेहतरीन दर्शनीय स्थल मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं रानीखेत में मौजूद ऐसे ही कुछ खूबसूरत स्थानों के बारे में−

इसे भी पढ़ें: कुदरती खूबसूरती से सराबोर पुलवामा को कहा जाता है कश्मीर का ''राइस बाउल''

झूला देवी मंदिर

रानीखेत के पास मौजूद यह झूला देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है। ऐसा माना जाता है कि यहां पर आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह मंदिर 8वीं शताब्दी में बना दुर्गा मां का मंदिर हैं। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण हैं यहां पर लगाई गई घंटियां। 

 

चौबटिया बाग

रानीखेत से करीबन दस किलोमीटर दूर चौबटिया बाग में आपको खुमानी, आडू, शाहबलूत, बादाम और सेब के कई उद्यान देखने को मिलेंगे। वैसे इस बाग के निकट ही फ्रूट रिसर्च सेंटर भी है। इसके अलावा बाग के निकट जल प्रपात भी है, जहां पर जाकर आपको एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप रानीखेत आए हैं तो आपको यहां पर अवश्य जाना चाहिए।

 

रानीखेत गोल्फ कोर्स

रानीखेत गोल्फ कोर्स रानीखेत के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। रानीखेत गोल्फ कोर्स एशिया के उच्चतम गोल्फ कोर्सों में से एक है। यह रानीखेत नगर से 5 किमी की दूरी पर है। इस गोल्फ कोर्स को देखने के लिए सिर्फ भारत से ही नहीं, विदेशों से पर्यटक भी आते हैं। यहां पर खिलाडि़यों के लिए एक विश्राम गृह भी है।

इसे भी पढ़ें: जब भी आप राजस्थान आये तो रणथम्भौर का दुर्ग देख कर ही जाए

द्वाराहाट

द्वाराहाट रानीखेत से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह भी पर्यटकों के मुख्य आकर्षण में से एक है। यह स्थान ना सिर्फ हरी भरी वादियों से घिरा है, बल्कि इसका पुरातात्विक महत्व भी है। यहां पर मध्ययुगीन काल में कत्यूरी राजाओं द्वारा निर्मित 55 विषम प्राचीन मंदिर मौजूद हैं। आप इन मंदिरों के अलावा यहां से हिमालय दर्शन भी कर सकते हैं।

 

आशियाना पार्क

आशियाना पार्क रानीखेत नगर के मध्य में स्थित है। इस आशियाना पार्क का निर्माण व विकास कुमाऊँ रेजिमेंट द्वारा किया गया है। इस पार्क में बच्चों के लिए विशेषकर जंगल थीम स्थित है। अगर आप वीकेंड पर बच्चों के साथ रानीखेत आए हैं तो उन्हें इस आशियाना पार्क में जरूर लेकर जाएं।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा