पीयूष गोयल ने पाकिस्तानी हिंदू महिला शरणार्थियों के साथ रक्षा बंधन मनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2024

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में रह रहीं पाकिस्तानी हिंदू महिला शरणार्थियों के साथ सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया और कहा कि नागरिकता अधिनियम इन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगा।

केंद्र ने लोकसभा चुनाव से पूर्व, 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 के कार्यान्वयन की घोषणा की थी।

इन प्रवासियों में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं। गोयल ने कहा, ‘‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम ने सम्मान और सुरक्षा मुहैया कराई है जो आपका अधिकार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे रक्षा बंधन त्योहारों में से एक है।’’ इन सभी महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री को राखी बांधी। कोलकाता में आर जी कर अस्पताल की प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार व हत्या की घटना पर मंत्री ने कहा कि यह ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... मुझे यकीन है कि इससे देश की अंतरात्मा जागृत होगी। यह वास्तव में एक नृशंस कृत्य है।’’ महिला चिकित्सक का शव 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर पाया गया था।

प्रमुख खबरें

Career Tips: पसंदीदा जॉब पाने के लिए बनाएं दमदार रिज्यूमे, सिलेक्शन होगा पक्का

Spring Roll Sheet: घर पर बनाएं मार्केट जैसा स्प्रिंग रोल शीट, उंगलियां चाट जाएंगे लोग

Khamenei on India Muslim: भारत को लेकर बोलना ईरान को पड़ गया भारी, दोस्त इजरायल ने कहा- जल्द ही आजादी मिलने वाली है

Jammu-Kashmir Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव की तैयारी पूरी, बुधवार को 24 सीटों पर डाले जाएंगे वोट