By रितिका कमठान | Jul 25, 2023
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से सामने आए पेशाबकांड के बाद अब आगरा में भी ऐसी ही घटना हुई है। इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस घटना का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दबंगों ने एक युवक को पीटकर लहूलुहान किया। दबंग सिर्फ मारपीट करने पर ही नहीं रूके बल्कि इसके बाद बेहद निंदनीय हरकत भी की। वीडियो में एक युवक जमीन पर बेहोश पड़े एक घायल व्यक्ति पर पेशाब करता दिख रहा है। ये वीडियो कुल तीस सेकेंड का है जिसमें निंदनीय घटना कैद हुई है।
इस वीडियो में बेहोश व्यक्ति को आरोपी युवक सिर पर लातें मारता दिख रहा है। वीडियो में युवक और उसके दोस्त पीड़ित को गाली देते हुए दिख रहे है। वहीं वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आदित्य इंदौलिया उर्फ आदी के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक वीडियो अभी का नहीं बल्कि तीन-चार महीने पुराना है। इस वीडियो के अलावा दो ओर वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वो एक में फायरिंग और दूसरे में एक युवक से पैर छुवाता नजर आ रहा है। फायरिंग में दबंग को जेल भी भेजा गया था।
पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज कुमार राय ने कहा, ‘‘पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।’’ ट्विटर पर एक वीडियो बयान में राय ने कहा कि वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। राय ने कहा, ‘‘जांच के बाद पुलिस को पता चला कि इस संबंध में आगरा के किसी भी पुलिस थाने में पीड़ित द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। बाद में पता चला कि वीडियो तीन-चार महीने पुराना था और आरोपी युवक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है।’’
उन्होंने बताया कि आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। राय ने कहा, ‘‘हम वीडियो में शामिल अन्य युवकों की भी जांच कर रहे हैं। गिरफ्तार युवक आदित्य को अदालत में पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ऐसा है वीडियो
बता दें कि वायरल हुए ये पूरा वीडियो पूरे 30 सेकेंड का है। इसमें लहूलुहान अवस्था में पीड़ित युवक जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा है। उसके सिर से खू न निकलता भी दिख रहा है। व्यक्ति के आस पास तीन-चार युवक खड़े हुए अपशब्द कहते सुनाई दे रहे है। वीडियो में आदित्य साफ दिख रहा है जबकि अन्य का चेहरा नहीं दिख रहा है।