Thane के ‘लॉज’ में व्यक्ति मृत मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक मित्र के साथ ‘लॉज’ में ठहरा 35 वर्षीय व्यक्ति कमरे में मृत पाया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अरविंद सुखाई चौरसिया और उसके दोस्त संजोग सुरेश तिंगोटे (29) को 24 जुलाई को ठाणे स्टेशन से शिरडी के लिए रेलगाड़ी में सवार होना था, लेकिन वो इसमें विफल रहे।

इसके बाद दोनों ने ठाणे स्टेशन के बाहर एक ‘लॉज’ में दो कमरे लिए। उन्होंने शराब और आम का शरबत पीया और अपने-अपने कमरों में चले गए। अधिकारी ने बताया कि तिंगोटे ने अगले दिन सुबह करीब सात बजे चौरसिया को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

‘लॉज’ के कर्मचारियों की मदद से उसने अपने दोस्त का कमरा खुलवाया, लेकिन वह अचेत पड़ा था। चौरसिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि कोपरी पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग