मैक्सिको में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2019

एकाटेपेक (मैक्सिको)। मैक्सिको में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने कई माध्यमों से अपना विरोध जताया। चार महिलाएं गुलाबी और पीले रंग के कपड़े पहनकर गर्म डामर पर नंगे पांव चली। गुलाबी और पीला रंग उन कई महिलाओं में से एक का पसंदीदा रंग था, जिनकी हाल में हत्या कर दी गई थी। उन्होंने ब्रिसेडा कार्रेनो के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। कार्रेनो की एक साल पहले मैक्सिको सिटी के एक उपनगर एकाटेपेक में हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको ने बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस को देश में शरण दी

मैक्सिको में हर दिन औसतन 10 महिलाओं की हत्या कर दी जाती है, जिससे यह महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक बन गया है। नेटवर्क टू डीनाउंस फेमिनिसाइड्स इन द स्टेट ऑफ मैक्सिको के समन्वयक मैनुअल एमाडर ने कहा कि यहां बहुत हिंसा हो रही है, हम हर दिन इस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज