हिरोशिमा स्मारक पर श्रद्धांजलि के दौरान विस्फोट में बचे लोग होंगे मौजूद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2016

तोक्यो। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा हिरोशिमा में किए गए अमेरिकी परमाणु हमले में मारे गए लोगों को जब इस सप्ताह ग्राउंड जीरो में श्रद्धांजलि देंगे तो उस समय इस हमले में जीवित बचे लोग भी मौजूद होंगे। समाचार पत्र ‘योमिउरी शिम्बुन’ ने कहा कि जापान द्वारा गिरफ्तार किए गए युद्ध के अमेरिका के पूर्व कैदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी इस प्रभाव को समाप्त करेगी कि यह एक क्षमा याचना प्रक्रिया है।

 

ओबामा शुक्रवार को परमाणु बम पीड़ितों के लिए बने स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और बयान देंगे। वह शहर की यात्रा करने वाले अमेरिका के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। इससे पहले उन्होंने जापानी टेलीविजन को कहा था कि वह बमबारी के लिए माफी नहीं मांगेंगे। समाचार पत्र की रिपोर्टों के अनुसार हिरोशिमा के मेयर काजुमी मत्सुई ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मंगलवार को मुलाकात की थी और मांग की थी कि ओबामा परमाणु बम पीड़ितों से मिलें। मत्सुई ने आबे के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि पीड़ित और राष्ट्रपति आमने सामने आते हैं तो वह पीड़ितों की भावनाएं समक्ष पाएंगे।’’ ओबामा जी7 औद्योगिक शक्तियों की बैठक के लिए आज बाद में जापान पहुंचेंगे। यह बैठक गुरुवार को शुरू होगी। शीर्ष सरकारी प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने कहा कि ओबामा आज बाद में आबे के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी