By रितिका कमठान | Mar 26, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच शानदार मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियन में खेला गया। इस मैच में श्रेयर अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने 11 रनों से मैच पर कब्जा किया।
इस मैच में टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और पांच विकेट खोकर गुजरात को 244 रन बनाने का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में गुजरात टीम 5 विकेट गंवाकर 232 रन ही बना सकी और होमग्राउंड में ही मैच गंवा बैठी। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। वहीं जोस बटलर ने 54 रन बनाए। इस मैच में पंजाब किंग्स की जीत के लिए कई अहम कारण रहे।
प्रियांश आर्य ने की ओपनिंग
दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छक्के जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू इसी मैच से किया है। इस मैच में अपना खेल दिखाकर उन्होंने ये बता दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े है। इस मैच में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 गेंदों पर 47 रन बनाए। हालांकि वो अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए, मगर उनका स्ट्राइक रेट 204.34 का रहा। प्रियांश ने जिस तरह से आक्रामक बल्लेबाजी की थी, उस कारण पंजाब की टीम शुरुआत से ही मजबूत स्थिति में रही। टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी इससे खेलने का शानदार मौका मिला।
रन बनाने पर जोर, शतक पर नहीं ध्यान
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में रनों का अंबार लगा। मैच में 17वें ओवर से 20 वें ओवर के दौरान पंजाब के कप्तान श्रेयस से महज चार गेंदे खेलते हुए सात रन बनाए। इस मैच में वो नाबाद 97 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेथ ओवर्स के दौरान भी श्रेयस ने ये नहीं सोचा की अपना शतक पूरा करें बल्कि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शशांक सिंह को खुलकर खेलने की छूट दी। उन्होंने अंतिम तीन ओवर में स्ट्राइक संभालते हुए चौकों-छक्कों की बौछार की।
शशांक ने मैच के बाद बताया कि श्रेयस ने साफ कहा था कि मेरे शतक पर नहीं बल्कि चौके जड़ने पर ध्यान लगाओ। इसके बाद शशांक ने धमाकेदार चौके-छक्के जड़ते हुए 16 गेंदों में 44 रन बनाए। इस पारी में छह चौके और दो छक्के जडे़। इस पारी की बदौलत पंजाब 243 रन बनाने में सफल रहा। अंतिम ओवर में श्रेयस के पास स्ट्राइक नहीं आई। शशांक को अंतिम ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला, जिसमें उन्होंने पांच चौकों की मदद से 23 रन बटोरे। ये ओवर मैच विनिंग साबित हुआ और अंत में पंजाब ने 11 रन से ये मुकाबला जीता।