नातिन और दामाद के साथ शरद पवार ने डाला वोट, फोटो शेयर कर मतदान करने की अपील की

By अनुराग गुप्ता | Oct 21, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और लोगों से बिना किसी दबाव में आए इस लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी की। आपको बता दें कि शरद पवार अपनी नातिन रेवती सुले और दामाद सदानंद सुले के साथ दक्षिण मुंबई के एक मतदान केन्द्र पहुंचे। जहां पर सभी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वोटिंग जारी, इन VIP सीटों में कौन किस पर पड़ेगा भारी?

मतदान करने के बाद शरद पवार ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई में आज परिवार के सदस्यों के साथ जाकर मतदान किया। इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत करने और प्रगतिशील महाराष्ट्र बनाने के लिए मतदान करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान