पवार ‘फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री के मालिक’ : फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2024

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार को ‘फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री का मालिक’ करार दिया।

फडणवीस ने पवार के इस दावे का खंडन करने की कोशिश की कि राज्य की औद्योगिक परियोजनाएं गुजरात ले जाई जा रही हैं। पवार ने बारामती में चुनावी रैली में दावा किया था कि दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा चाहते थे कि एफएएल और एयरबस परियोजना महाराष्ट्र में आए और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान नागपुर एमआईडीसी में इसके लिए 500 एकड़ की जमीन भी निर्धारित की गई थी।

पवार ने दावा किया था कि जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने टाटा से गुजरात में यह कारखाना स्थापित करने के लिए कहा। फडणवीस ने जिले के चिंचवाड़ में चुनावी रैली में कहा, ‘‘हाल ही में फर्जी विमर्श गढ़ने की फैक्ट्री शुरू हुई है और मुझे यह देखकर हैरानी हो रही है कि महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार इस फैक्ट्री के मालिक की तरह व्यवहार कर रहे हैं। पवार साहब, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में व्यवसाय नहीं हो रहा है। राज्य में औद्योगिकीकरण नहीं हो रहा है, लेकिन हकीकत में पुणे जिला हमारा औद्योगिक जिला है, यह हमारा विनिर्माण और आईटी केंद्र है और हम अब इसे प्रौद्योगिकी केंद्र में बदल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Mansoor Ali Khan Pataudi Birth Anniversary: मंसूर अली खान पटौदी ने क्रिकेट मैदान पर जमाई थी अपनी धाक, कमजोरी को बनाई थी ताकत

Fashion Tips: दुपट्टे से बदल जाएगा आपका पूरा लुक, बस खरीदते समय इन टिप्स को करें फॉलो

Stress And Weight Gain: स्ट्रेस से भी बढ़ सकता है आपका वजन, जानिए कैसे

Food Warming Hacks For Winter: कड़कड़ाती सर्दी में भी ठंडा नहीं होगा खाना, बस अपनाएं ये हैक्स