Fashion Tips: दुपट्टे से बदल जाएगा आपका पूरा लुक, बस खरीदते समय इन टिप्स को करें फॉलो

By मिताली जैन | Jan 05, 2025

सूट हो या लहंगा, दुपट्टा आपके स्टाइल को पूरी तरह से बदल सकता है। यह आपके सिंपल से आउटफिट को एक पार्टी लुक देता है। इतना ही नहीं, दुपट्टे की मदद से आप कलर कंट्रास्टिंग कर सकती हैं या फिर अपने लुक को एकदम डिफरेंट टच दे सकती हैं। अमूमन आउटफिट के साथ दुपट्टा मिल जाता है, लेकिन अक्सर हम इसे अलग से खरीदना भी पसंद करते हैं। मार्केट में दुपट्टे के कलर से लेकर फैब्रिक व पैटर्न आदि में काफी वैरायटी मिलती है। इसलिए, अक्सर इसे खरीदते समय हमें काफी दुविधा होती है। 


हो सकता है कि आप भी अपने आउटफिट के साथ दुपट्टा पहनना चाहती हों और इसलिए एक नया दुपट्टा खरीदा चाहती हों। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने लिए एक परफेक्ट दुपट्टा खरीद सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: Mocha Mousse Colour Of The Year: नए साल में छाएगा मोचा मूस कलर के आउटफिट का जादू, आप भी देखें इसकी झलक

फ़ैब्रिक का रखें ख्याल

जब आप दुपट्टा खरीद रही हैं तो आपको उसके फैब्रिक का ख्याल रखना चाहिए। मसलन, कॉटन या खादी डेलीवियर और गर्मियों के लिए बिल्कुल सही है। वहीं, सिल्क या शिफॉन त्यौहारों के मौकों के लिए एकदम बढ़िया है। अगर आप सेमी-फॉर्मल इवेंट के लिए दुपट्टा खरीद रही हैं तो आप जॉर्जेट दुपट्टा चुनें। वहीं, सर्दियों के लिए पश्मीना या ऊनी फैब्रिक के दुपट्टे को चुना जा सकता है।


कलर का कमाल

दुपट्टे को खरीदते समय उसका कलर भी बहुत अधिक मायने रखता है। आप सोच-समझकर कलर को चुनें। मसलन, न्यूट्रल शेड्स जैसे सफ़ेद, क्रीम और पेस्टल कलर वर्सेटाइल है और उन्हें अधिकतर आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकता है। वहीं, बोल्ड और ब्राइट कलर जैसे रेड, येलो और ग्रीन आपके सिंपल आउटफिट को भी स्टनिंग बना देते हैं। 


पैटर्न भी रखता है मायने

जब आप दुपट्टा खरीद रही हैं तो उसका डिजाइन या पैटर्न भी बहुत मायने रखता है। ध्यान दें कि वह आपके आउटफिट के साथ मेल खाए। मसलन, प्लेन दुपट्टे हैवी या प्रिंटेड आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। वहीं, कढ़ाई या ज़री के काम वाले दुपट्टे शादियों या त्यौहारों के मौकों के लिए बिल्कुल सही है। प्रिंटेड दुपट्टे प्लेन कुर्ते के साथ अच्छे माने जाते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है