CM पटनायक ने ओडिशा में लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के भोजन के लिए कोष आवंटित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2021

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस की रोकथाम की खातिर लगाए लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं के भोजन के लिए रविवार को कोष आवंटित किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘महामारी की रोकथाम के लिए राज्य भर में लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में आवारा कुत्ते और मवेशी भोजन से वंचित रह जाते... इसलिए मुख्यमंत्री ने अपने राहत कोष से 60 लाख रुपये आवंटित करने की स्वीकृति दी है।’’ इसमें बताया गया कि यह कोष पांच नगर निगमों, 48 नगरपालिकाओं और 61 अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के लिए उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: सोनोवाल मार्गदर्शक रहेंगे, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का समर्थन के लिए आभारी हूं : हिमंता बिस्वा सरमा

शहरी स्थानीय निकाय आवारा पशुओं को विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भोजन उपलब्ध करायेंगे। जाजपुर जिले से प्राप्त एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्थानीय प्रशासन ने रविवार को चंडीखोल इलाके में महाविनायक मंदिर में बंदरों, कुत्तों और गायों को भोजन दिया। जिला प्रशासन ने भी पांच मई से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों से आवारा पशुओं को भोजन देने की अपील की है।

प्रमुख खबरें

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना

दिल्ली के प्रदूषण से तंग हो गए हैं, तो इन प्राकृतिक जगहों पर जरुर घूमने जाएं

मेरे लिए तो था.... पहली नजर में ही Zaheer Iqbal को दिल दे बैठी थीं Sonakshi Sinha

महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति सरकार, CM की रेस बरकरार, झारखंड में हेमंत सोरेन का चमत्कार