बिस्तर पर ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करते थे इन महिलाओं के पार्टनर, सुनकर आप के भी उड़ जाएंगे होश

By एकता | Jul 19, 2022

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सेक्स लोगों की जिंदगी का एक अहम और जरुरी हिस्सा है। अक्सर कपल्स अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सेक्स का सहारा लेते हैं, जो यकीनन काफी मजेदार और रोमांटिक पल होता है। सेक्स के मामले में हर व्यक्ति की अपनी अलग फीलिंग और फैंटसी होती है, जिसे वह पार्टनर के साथ बिस्तर पर पूरा करना चाहता है। खैर इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कई लोगों की सेक्स फैंटसी और आदतें हद से ज्यादा अजीबोगरीब होती हैं। आज हम आपको 6 महिलाओं के सेक्स से जुड़े कुछ अजीब अनुभव बताएँगे, जिन्हें पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: वर्किंग वूमेन हैं तो ऐसे करें काम और प्यार को बैलेंस, इन टिप्स से मिलेगी मदद


पहली महिला का सेक्स अनुभव

पहली महिला ने अपने सेक्स अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक साल तक किसी व्यक्ति को डेट किया था। इस दौरान महिला उस व्यक्ति के साथ जब भी सेक्स करती थी, वह उससे अपनी अजीब सी सेक्स फैंटसी पूरी करवाता था। महिला ने बताया कि वह व्यक्ति सेक्स के दौरान मुझे अपने बॉल्स को थप्पड़ मारने के लिए कहता था। पहले मुझे लगता था कि उसे दर्द होता होगा, लेकिन बाद में पता चला कि उसे ऐसा करवाने में मजे आते थे। यह मेरी सेक्स लाइफ का सबसे अजीबोगरीब अनुभव था।

 

इसे भी पढ़ें: गंदी फिल्में देखने का आदी पति, अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए पत्नी को करता था मजबूर, थाने पहुंची महिला ने सुनाई आपबीती


दूसरी महिला का सेक्स अनुभव

दूसरी महिला ने अपना सेक्स अनुभव शेयर करते हुए बताया कि एक दिन वह अपने पति के साथ चेयर पर सेक्स कर रही थी। इस दौरान उसने देखा कि उसके कुत्ते उन्हें सेक्स करता देख रहे हैं, जैसे उन्हें सब पता हो कि वह क्या कर रहे हैं। महिला ने कहा कि वह इस घटना से काफी डर गई थी और इसके बाद वह जब भी अपने पति के साथ सेक्स करती थी उससे पहले हमेशा अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लेती थी।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: पार्टनर के साथ हमबिस्तर होने के बाद पुरुषों के दिमाग में आते हैं ऐसे सवाल, जानने के लिए पढ़ें


तीसरी महिला का सेक्स अनुभव

तीसरी महिला ने अपना सेक्स अनुभव शेयर करते हुए बताया कि मेरा पार्टनर बिस्तर पर बड़ी अजीब हरकत करता था। वह मुझे उत्तेजित करने की शेर की तरह दहाड़ता था। मुझे इस बात पर हंसी आती थी। एक बार तो उसके रूममेट ने भी उसकी आवाज सुन ली थीं, जिसके बाद मेरे पार्टनर का बहुत ज्यादा मजाक बनाया गया था। मेरे लिए यह काफी अजीब अनुभव था।

 

इसे भी पढ़ें: बिस्तर पर अंतरंग होने से पहले रखें सुरक्षा का ध्यान, ऐसे करें अपने लिए सही कंडोम का चुनाव


चौथी महिला का सेक्स अनुभव

चौथी महिला ने अपना सेक्स अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मैं जिस व्यक्ति को डेट कर रही थी वह और उसकी आदतें बहुत अजीब थीं। हम दोनों एक ही कमरे में होते थे, तब भी वो मुझे फ़ोन करने को कहता था और फिर फ़ोन उठाकर मेरे साथ गंदी बातें करता था। इतना ही नहीं सेक्स करने के दौरान मेरे साथ होते हुए भी वो फ़ोन पर मुझसे पूछता था कि मुझे क्या चाहिए, मुझे मजे आ रहे हैं या नहीं। यह एक ऐसी बात है जो मैं आज तक समझ नहीं पाई हूँ।

 

इसे भी पढ़ें: प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाना पड़ा भारी, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत


पांचवी महिला का सेक्स अनुभव

पांचवी महिला ने अपना सेक्स अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मुझे पता है कि सेक्स से पहले पार्टनर का मूड बनाना जरुरी होता है तभी मजे आते हैं। लेकिन मेरा पार्टनर इस मामले में थोड़ा अजीब था। वह सेक्स के लिए अपना मूड बनाने के लिए बिस्तर पर कोको बीन्स और स्ट्रॉबेरी फैलाकर रखता था। यह अजीब था क्योंकि मेरे पार्टनर ने ऐसा एक दो बार नहीं किया था। हम जब सेक्स करते थे वह ऐसा करता था।

 

इसे भी पढ़ें: सड़क पर बुर्का पहनकर जा रही महिला को शख्स ने पीछे से दबोचा, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक वरदात


छठी महिला का सेक्स अनुभव

छठी महिला ने अपना सेक्स अनुभव शेयर करते हुए कहा कि पुरुष अपने पार्टनर को सेक्सी लिंगरी पहनने के लिए कहता है, यह बात समझ आती है। लेकिन मेरा पार्टनर इससे बिल्कुल विपरीत था। उसने लेस वाली पेंटी खरीदी हुई थी और हम जब भी सेक्स करते वह उन्हें पहन लेता था। एक बार हम अपने दोस्त के घर गए थे और हमारा सेक्स करने का बहुत ज्यादा मन कर रहा था। मगर मेरे पार्टनर ने सेक्स करने से मना कर दिया क्योंकि उसके पास उसकी लेस वाली पेंटी नहीं थीं।

प्रमुख खबरें

अश्विन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video