संसदीय समिति ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर साइबर अपराध रोकने के लिए सुझाव दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2025

सांसदों ने तेजी से डिजिटलीकरण के बीच देश में साइबर अपराध में वृद्धि को रोकने के लिए बृहस्पतिवार को गृह मंत्रालय को कई सुझाव दिए। गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति के सदस्यों ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें ‘साइबर अपराध - परिणाम, संरक्षण और रोकथाम’ विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर गृह सचिव गोविंद मोहन के साथ मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सदस्यों ने साइबर अपराधों में वृद्धि को रोकने के लिए कई उपाय सुझाए, क्योंकि देश में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के कारण साइबर अपराध बढ़ रहे हैं।

जैसे-जैसे अधिक नागरिक और व्यवसाय डिजिटल प्रौद्योगिकियों को अपना रहे हैं, साइबर सुरक्षा में कमजोरियां स्पष्ट हो रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप साइबर घटनाओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। सूत्रों ने बताया कि पिछले साल 80,000 से अधिक मामले सामने आए और हजारों करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी की बात सामने आई।

प्रमुख खबरें

अपने रिश्ते को निजी रखने के लिए मशहूर Robert Pattinson और Suki Waterhouse ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

पूर्वांचलियों के सम्मान में JDU भी मैदान में, नीतीश की पार्टी ने केजरीवाल को खूब सुनाया

धनश्री के साथ तलाक की खबरों पर युजवेंद्र चहल ने बातों ही बातों में दिया बड़ा हिंट, कह दी ये बात

Pongal 2025 Recipes: पोंगल पर बनाएं चावल से यह खास डिश, इसे खाकर सब लोग करेंगे तरीफ