Ayushman Bharat से जुड़ी गड़बड़ियों पर संसदीय समिति ने जतायी चिंता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2024

एक संसदीय समिति ने कहा है कि आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजीएवाई) के तहत अपात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया, जिसके परिणामस्वरूप बीमा कंपनियों को अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान किया गया।

समिति ने इस स्थिति से बचने के लिए योजना के डेटाबेस में अमान्य प्रविष्टियों को टालने की खातिर अंतर्निहित सत्यापन की आवश्यकता पर जोर दिया। समिति ने यह भी कहा कि दावों के निपटान के लिए इस्तेमाल होने वाली लेन-देन प्रबंधन प्रणाली (टीएमएस) में पहले मृत दिखाये गये मरीज इस योजना के तहत इलाज का लाभ उठाते रहे हैं।

पिछली 17वीं लोकसभा की लोक लेखा समिति द्वारा एबी-पीएमजेएवाई की लेखापरीक्षा रिपोर्ट इस सप्ताह संसद में पेश की गयी। टीएमएस के डेटा विश्लेषण से पता चला कि योजना के तहत इलाज के दौरान 88,760 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई।

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रणाली में भुगतान के रूप में दर्ज कुल 2,14,923 दावे इन मरीजों के नये उपचार से संबंधित थे। समिति ने सिफारिश की है कि मंत्रालय इस गड़बड़ी को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाए।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग