By Kusum | Sep 06, 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 अपने समाप्ती की तरफ बढ़ रहा है। पैरालंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। वहीं रविवार को पैरालंपिक 2024 का समापान समारोह होगा। जिसमें तीरंदाज हरविंदर सिंह और पैरालंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली प्रीति पाल भारत के ध्वजवाहक होंगे। बता दें कि, हरविंदर सिंह ने पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर इतिहास रचा था।
हरविंदर ने कहा कि समापन समारोह के दौरान भारतीय ध्वज पकड़ना उनके लिए सर्वोच्च सम्मान की बात की है जिसका उन्होंने सपना देखा था। उन्होंने कहा कि, भारत के लिए स्वर्ण जीतना ऐसा सपना था जो पूरा हो गया है। अब समापन समारोह में ध्वजवाहक बनने का सर्वोच्च सम्मान मिलना जो मेरा सपना था वो पूरा हो रहा है। ये जीत उन सभी लोगों की है जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे उम्मीद है कि मैं उन लोगों को प्रेरित करूंगा जो सपने पूरा करना चाहते हैं।
प्रीति ने पेरिस पैरालंपिक में महिला टी35 स्पर्धा में 100 मीटर और मीटर में क्रमश: 14.21 सेकेंड और 30.01 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा कि वह इस खबर से रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि ध्वजवाहक के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। ये पहल सिर्फ मेरे लिए नहीं है, जबकि सबी पैरा एथलीटों के लिए है जिन्होंने अपनी क्षमता से आगे बढ़कर देश को गौरवान्वित किया है। मैं समापन समारोह में अपनी अभूतपूर्व टीम का नेतृत्व करने के लिए रोमांचित हूं।