Health Tips: हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 2 बीज, ऐसे करें सेवन

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Mar 28, 2025

Health Tips: हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 2 बीज, ऐसे करें सेवन
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोगों को तरह-तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। वहीं हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आम हो चुकी है। हर दूसरा व्यक्ति हाइपरटेंशन से परेशान है। इसकी वजह से स्ट्रोक या हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हाई बीपी की समस्या को कंट्रोल में रखने के लिए दवाओं के साथ-साथ सही खानपान की भी जरूरत होती है।


हालांकि कुछ खास बीजों को अपनी डाइट में शामिल करके आप नेचुरल तरीके से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है। बता दें कि अगर आप अपनी डाइट में चिया और अलसी के बीजों को शामिल करते हैं, तो हाई बीपी को कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अलसी और चिया सीड्स किस तरह से बीपी को कंट्रोल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: सूखी या बलगमी खांसी? मुलेठी है रामबाण इलाज


अलसी के बीज

अलसी के बीजों में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो धमनियों को मजबूत बनाने में सहायता करता है। इसके सेवन से ब्लड फ्लो बेहतर होता है और फाइबर कोलेस्ट्रॉल को सुधारता है। वहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्लड प्रेशर को कम करता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद मैग्नीशियम और पोटेशियम हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर करता है। अलसी के बीजों में पाया जाने वाला पोटेशियम रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करता है। 


चिया सीड्स

चिया सीड्स में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करता है। साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है। चिया सीड्स में मौजूद पोटेशियम शरीर में सोडियम का बैलेंस बनाए रखता है, जिससे बीपी कंट्रोल में रहता है। फाइबर कोलेस्ट्रॉल कम होता है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड प्रेशर को नेचुरली कम करने में मदद करता है।


ऐसे करें सेवन

आप इन बीजों को रोस्ट करके खा सकते हैं।

चिया और अलसी के बीजों को स्मूदी में मिलाकर पिएं।

सलाद पर छिड़क कर खाएं।

सूप या सलाद में भी आप इन बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के बीच किया जा रहा ब्लैकमेल! जानें पूरी डिटेल

BCCI ने जारी किया भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का फुल शेड्यूल, जानें कब-कब खेले जाएंगे मैच

Karnataka में ईद की नमाज के दौरान नमाजियों ने बांधी काली पट्टी, वक्फ संशोधन बिल का विरोध

PM ओली ने पूर्व राजा पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया, ज्ञानेंद्र शाह पर लगाया जुर्माना, सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी घटाई