Paris Olympics 2024: धीरज बोम्मादेवरा का रैंकिंग राउंड में कमाल, पुरुष टीम भी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची

By Kusum | Jul 25, 2024

भारतीय तीरंदाज रैंकिंग और क्वालिफाइंग राउंड के लिए लेस इनवालिडेस गार्डेंस में उतरे। जहां महिलाओं के बाद अब पुरुष टीम ने भी क्वार्टफाइनल केलिए क्वालीफाई कर लिया है। धीरज बोम्मादेवरा पुरुष रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रहे। भारत तीसरे स्थान  पर रहा और क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है। 


वहीं इस मुकाबले में तुरुणदीप राय 14वें स्थान पर रहे, उनका स्कोर 674 है। वहीं प्रवीण रमेश जाधव 658 के स्कोर के साथ 39वें स्थान पर रहे। 


भारतीय टीम रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रही। टीम के 2013 अंक थे, इस रैंकिंग के कारण भारत ने क्वॉर्टरफाइनल में जगह पक्की की है। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया कि वह फाइनल से पहले गोल्ड के प्रबल दावेदार कोरिया का सामना नहीं करेंगे। 


इसके अलावा पुरुष और महिला रिकर्व राउंड के बाद अंकिता भकत (महिला टीम की टॉप स्कोरर) और धीरज (पुरुष टीम की टॉप स्कोरर) ने मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दोनों 1347 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।


प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग