Paris Olympics 2024 में भारत की धमाकेदार शुरुआत, महिला और पुरुष टीमों का शानदार प्रदर्शन

By Kusum | Jul 25, 2024

 पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की शुरुआत शानदार रही। जहां पहले भारतीय महिला तीरंदाजी ने रैंकिंग राउंड में अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। तीनों  ने शानदार प्रदर्शन किया और चौथे स्थान पर रही। जिस कारण उन्हें सीधे क्वॉर्टरफाइनल में एंट्री मिल गई है। 


दूसरी ओर, पुरुष तीरंदाजी टीम रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रही। टीम के 2013 अंक थे, इस रैंकिंग के कारण भारत ने क्वॉर्टरफाइनल में जगह पक्की की है। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया कि वह फाइनल से पहले गोल्ड के प्रबल दावेदार कोरिया का सामना नहीं करेंगे। 


महिलाओं में भारत की अंकिता भकत 66 अंकों के साथ 11वें स्थान रहीं। ये उनका सीजन का बेस्ट प्रदर्शन था, उन्होंने 30 परफेक्ट टेन का स्कोर किया। भजन कौर 22वें स्थान पर रहीं, उन्होंने 659 का स्कोर हासिल किया। तो दिग्गज खिलाड़ी दीपिका कुमार 658 के स्कोर के साथ 23वें स्थान पर रहीं। तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर 1983 का स्कोर हासिल किया। 



प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग