विनेश फोगाट ने काटा बवाल, महिला पहलवान ने नहीं होने दिए दो वर्गों में मुकाबले शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2024

पेरिस ओलंपिक की दौड़ में बने रहने की कवायद में स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किलो और 53 किलो वर्ग में चयन ट्रायल शुरू नहीं होने दिये और अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा कि 53 किलो भारवर्ग के आखिरी ट्रायल ओलंपिक से पहले होंगे।

डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने और लंबे चले प्रदर्शन की अगुवाई करने वाली विनेश 50 किलोवर्ग के ट्रायल के लिये यहां साइ केंद्र पहुंची थी। वह प्रदर्शन से पहले 53 किलोवर्ग में उतरती थी लेकिन उस वर्ग में अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के कारण उसने अपना भारवर्ग कम किया।

विनेश ने लिखित आश्वासन की मांग करते हुए प्रतिस्पर्धा शुरू नहीं होने दी। उसने 50 किलो और 53 किलो दोनों में भाग लेने की अनुमति मांगी जिससे अजीब स्थिति बन गई। इससे 50 किलोभारवर्ग में उतरे पहलवान शिकायत करने लगे। उन्होंने कहा ,‘‘ हम ढाई घंटे से इंतजार कर रहे हैं। ’’ आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति पहले ही कह चुकी है कि 53 किलो वर्ग के लिये अंतिम ट्रायल होगा जिसमें इस भारवर्ग के शीर्ष चार पहलवान उतरेंगे। ट्रायल के विजेता को अंतिम से मुकाबला करना होगा और उसमें विजयी रहने वाली पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

ट्रायल के दौरान मौजूद एक कोच ने कहा ,‘‘ विनेश सरकार से आश्वासन चाहती है। उसे डर है कि अगर डब्ल्यूएफआई के हाथ में फिर कमान आ गई तो चयन नीति बदल सकती है। पर सरकार इस पर आश्वासन कैसे दे सकती है। सरकार चयन मामलों में दखल नहीं दे सकती।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ शायद वह अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहती है। वह अगर 50 किलो ट्रायल में हार गई तो यह सुनिश्चित करना चाहती है कि 53 किलो में भी दौड़ में बनी रहे।

प्रमुख खबरें

Health Tips: शुगर बढ़ना सेहत के लिए होता है नुकसानदायक, जानिए लक्षण और कंट्रोल का तरीका

महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से सभी वाहनों के लिए FASTags अनिवार्य, फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सैम कोंस्टास को कहा SLOGGER, युवा खिलाड़ी को लेकर कर दिया ये दावा

लोगों पर डाला जा रहा दबाव, झूठे मुकदमे फंसाये जा रहे, संभल को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप