पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सैम कोंस्टास को कहा 'SLOGGER', युवा खिलाड़ी को लेकर कर दिया ये दावा

By Kusum | Jan 07, 2025

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म हो चुकी है, जिसे मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 3-1 से जीत ली है। इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास काफी चर्चा में रहे। दरअसल, सैम ने बीजीटी के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। इससे भी ज्यादा चर्चा उनके शॉट्स की हुई। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर तेजी से रन बनाना और तेजी से आगे बढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं। हालांकि, ज्यादातर शॉट्स इनमें टी20 क्रिकेट वाले थे। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग का कहना है कि अगर ये युवा खिलाड़ी लगातार ऐसे स्लॉगिग शॉट खेलेगा तो ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएगा। उन्होंने सैम कोंस्टास को सीधे शब्दों में स्लॉगर कहा है। 


रॉडनी हॉग ने ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल 10 न्यूजल फर्स्ट पर बात करते हुए कहा कि, आप श्रीलंका में टेस्ट मैचों में राउंड शॉट नहीं खेल सकते। इसलिए, इस समय ये 2 टेस्ट मैच फेमस हैं, लेकिन वह एक स्लोगर हैं। उन्हें बदलना होगा। अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बने रहना है तो आप टेस्ट क्रिकेट में अपने स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता नहीं कर सकते। आप नंबर्स के हिसाब सेनहीं खेल सकते। आपको वहां जाकर सही तरीके से बल्लेबाजी करनी होगी, कुछ गेंदों को हिट करना होगा लेकिन वह सिर्फ एक स्लोगर दिखा। 

प्रमुख खबरें

Ramayana: The Legend of Prince Rama आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने को हैं तैयार, जानें कब देख सकते हैं आप

सिडनी की Pitch पर ICC ने लगाया सबसे खराब पिच का ठप्पा, यहीं WTC Final की रेस से बाहर हुआ था भारत

दक्षिण कोरिया की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी को राष्ट्रपति Yoon को हिरासत में लेने के लिए नया वारंट मिला

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे, कहा- कोई भी उनकी सलाह नहीं सुनता, वे 90 के दशक में अटके हुए हैं