भारत हारा तो बांग्लादेशी के साथ डेट पर जाउंगी, IND vs BAN मैच से पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रखी शर्त

By Kusum | Oct 18, 2023

वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। इससे पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी थी। भारतीय टीम तीनों विभागों में शानदार दिखी लेकिन पाकिस्तान मैच के दौरान उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा। इस हाईवोल्टेज मैच के खत्म होने के बाद भी इस मैच से जुड़े विवाद चर्चा में हैं और लगातार सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस मेजबान भारत की कमी गिनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सामने एक शर्त रखी है। 


दरअसल, सेहर शिनवारी ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम गुरुवार को भारतीय टीम को हरा देती है तो वह ढाका जाकर एक बांग्लादेशी के साथ डेट पर जाएंगी। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने ट्वीट करके लिखा, ''मेरे बंगाली बंधु अगले मैच में हमारा बदला लेंगे। पाकिस्तान की टीम ने अभी तक विश्व कप में कुल तीन मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है। लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।''  


वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा, जोकि दो मैच हारने के बाद तीसरा मैच जीतने में कामयाब हुई थी। ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैच जीतने के इरादे से उतरने वाली है, ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है।

प्रमुख खबरें

तमंचा लेकर न्यायालय परिसर में घुसा व्यक्ति, 11 पुलिसकर्मी निलंबित

आदित्य ठाकरे ने दादर हनुमान मंदिर में महाआरती की

पंजाब पुलिस ने केजेडएफ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तीन लोग गिरफ्तार

ओडिशा: वृद्धावस्था पेंशन के लिए फर्जी आयु प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में 65 लोगों पर मामला दर्ज