पंजाब पुलिस ने केजेडएफ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2024

पंजाब पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि उसने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही ग्रेनेड हमले का मामला सुलझा लिया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहल्ला काजियान निवासी युगप्रीत सिंह उर्फ ​​युवी, मोहल्ला जगोतेयां निवासी जसकरण सिंह उर्फ ​​शाह और राहों के दुग्गलान मोहल्ला निवासी हरजोत सिंह उर्फ ​​जोत के रूप में की गयी है।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों के पास से दो हथियार - एक देशी पिस्तौल और एक रिवॉल्वर के साथ-साथ छह कारतूस भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां दो सप्ताह से भी कम समय में की गई हैं, जब कुछ लोगों ने दो दिसंबर को नवांशहर के काठगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला कर दिया था।

डीजीपी ने कहा कि तीनों केजेडएफ आतंकी मॉड्यूल के सदस्य हैं, जिन्हें जर्मनी, ब्रिटेन और अन्य देशों में बैठे हैंडलरों (संचालकों) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। उन्हें पंजाब और हरियाणा में पुलिस प्रतिष्ठानों और अल्पसंख्यक नेताओं को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। मॉड्यूल को पिछले छह महीनों में कथित तौर पर 4.5 लाख रुपये का वित्तपोषण मिला था।

प्रमुख खबरें

Allu Arjun की बढ़ी मुश्किलें, पुष्पा 2 भगदड़ मामले में हॉस्पिटल से आई बुरी खबर

Mahayuti Cabinet Expansion । मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल करेगी भाजपा, शिवसेना-एनसीपी के ये विधायक ले सकते हैं शपथ

साल 2025 में राहु-केतु बदल रहे अपनी चाल, ये 3 राशियां होगी मालामाल

Atul Subhash Case । अतुल की पत्नी निकिता, सास-साले को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा