तमंचा लेकर न्यायालय परिसर में घुसा व्यक्ति, 11 पुलिसकर्मी निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2024

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कथित तौर पर हत्या के इरादे से तमंचा लेकर एक अभियुक्त के न्यायालय परिसर में घुसने के बाद 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को जिला न्यायालय के गेट नंबर एक पर 6 और गेट नंबर तीन पर 5 पुलिसकर्मी तैनात थे, इस दौरान अभियुक्त हर्षित चिंकारा की गैंगस्टर अधिनियम के तहत पेशी होनी थी।

उन्होंने बताया कि हर्षित अदालत के बाहर टहल रहा था, तभी उसकी हत्या के इरादे से आए एक युवक ने 315 बोर का तमंचा निकाल लिया, लेकिन उसे हमला करने से पहले ही दबोच लिया गया।

झा ने बताया कि आरोपी 22 वर्षीय रिपुल को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों गेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Akasa Air के पायलटों ने अनुचित व्यवहार पर चिंता जताई, एयरलाइन ने आरोप नकारे

ऑटो एक्सपो का आयोजन अगले महीने, वाहन कंपनियों की होगी रिकॉर्ड भागीदारी: SIAM

Atul Subhash Case । भतीजा कहां है? अतुल के भाई और पिता ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी

Allu Arjun की बढ़ी मुश्किलें, पुष्पा 2 भगदड़ मामले में हॉस्पिटल से आई बुरी खबर