वैक्सीन की दौड़ में पाकिस्तान भी शामिल, कोविड-19 टीके के तीसरे चरण का करेगा क्लीनिकल परीक्षण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2020

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के दवा नियामक प्राधिकरण (डीआरएपी) ने कोविड-19 टीका के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण को मंजूरी दे दी है, जिसे चीन की कंपनी के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया की खबरों में सामने आई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इसे रिकांबिनेंट नोवल कोरोना वायरस वैक्सीन एडिनोवायरस टाइप 5 के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए डीआरएपी की तरफ से ‘‘औपचारिक मंजूरी’’ मिल गई है।

इसे भी पढ़ें: तल्खी दूर करने सऊदी अरब के दौरे पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा

इसे कैनसाइनोबायो और बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी चाइना (बीआईबी) द्वारा विकसित किया जा रहा है। एनआईएच ने कहा कि पाकिस्तान में किसी टीके का यह पहली बार तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण होगा। बयान में कहा गया है, ‘‘यह क्लीनिकल परीक्षण बहुद्देशीय, बहु केंद्रीय है जिसे कैनसाइनोबायो चीन, रूस, चिली, अर्जेंटीना में कर रहा है और जल्द ही सऊदी अरब में शुरू करेगा। पाकिस्तान में बहु केंद्रीय कलीनिकल परीक्षण के प्रधान जांचकर्ता एनआईएच के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल आमेर इकराम हैं।

प्रमुख खबरें

कब और कहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, क्या राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री होंगे शामिल?

Best Ways to Store Medicine at Home: दवाओं को आर्गेनाइज तरीके से रखने में मदद करेंगे ये तरीके

बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, फिर कर दिया कमाल...1991 का वो ऐतिहासिक बजट, जब मनमोहन सिंह ने कर दिए थे ये बड़े ऐलान

एक विभाजनकारी शरणार्थी जो... Manmohan Singh के निधन पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताया दुख