पाक और चीन ने अफगान, दक्षिण एशिया में अमेरिका की नयी नीति पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2017

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और चीन ने अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में अमेरिका की नयी नीति पर आज चर्चा की तथा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने और विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर नजदीकी तौर पर काम करने पर सहमति जतायी। यह निर्णय इस्लामाबाद में दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक वार्ता के आठवें दौर के दौरान हुआ। इसमें पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने जबकि चीन के पक्ष का नेतृत्व चीन के सहायक विदेश मंत्री कोंग शुआनयोयू ने किया।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे विस्तार पर व्यापक चर्चा की। इसमें सीपेक, द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा, आतंकवाद निरोध, संस्कृति और लोगों के बीच अदान प्रदान शामिल है। इसमें कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने दोनों देशों के लाभ के लिए पारस्परिक रूप से प्रासंगिक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जतायी।’’जांजुआ और कोंग ने अफगानिस्तान में स्थिति, दक्षिण एशिया में अमेरिका की नयी नीति और कोरियाई प्रायद्वीप से जुड़े मामलों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल