पाकिस्तान और चीन सीपीईसी नेट व्यापक बनाने के लिए सहमत हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को चीन को आश्वस्त किया कि अरबों डॉलर की सीपीईसी ‘राष्ट्रीय प्राथमिकता’ है और दोनों देशों के शीर्ष राजनयिक इन विकास परियोजनाओं का नये क्षेत्रों तक विस्तार करने पर सहमत हुए। दोनों सहयोगी देशों के बीच राजनीतिक संवाद के पहले दौर के दौरान पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने यात्रा पर आये चीन के उपविदेश मंत्री कोंग शुआनयू से कहा कि पाकिस्तान सीपीईसी परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए कटिबद्ध है।

 

यह भी पढ़ें- हुवावेई की सुनवाई से पहले चीन ने अमेरिका, कनाडा पर बढ़ाया दबाव

 

60 अरब डॉलर का चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) चीन में संसाधनों से समृद्ध मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत को पाकिस्तान के रणनीतिक ग्वादर बंदरगाह से सड़क, रेलवे और ऊर्जा परियोजनाओं से जोड़ने वाला योजनाबद्ध नेटवर्क है। सीपीईसी 2015 में शुरू हुई थी।

 

यह भी पढ़ें- कश्मीर के लोगों को पूर्ण सहयोग देना जारी रखेगा पाक : इमरान खान

 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने वर्तमान परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने का निश्चय किया और सीपीईसी को पाकिस्तान के नेतृत्व की दृष्टि के अनुरुप सहयोग के नये क्षेत्रों तक ले जाने पर सहमति जतायी।’’ दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर समग्र चर्चा की। कोंग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी भेंट की जिन्होंने पाकिस्तान चीन द्विपक्षीय वार्ता के सफल समापन पर चीन को बधाई दी।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा