By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2021
कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान में इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित करने की काफी संभावनाएं हैं क्योंकि यूरोप जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मुस्लिम विरोधी रुख बढ़ रहा है। कराची की एक दिवसीय यात्रा के दौरान एक समारोह को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि सरकार की योजना ऐसे रिसॉर्ट बनाने की है जो इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित करे।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले दुनिया में कई ऐसी जगहें थीं जहां हमारे लोग छुट्टियां बिताने जाया करते थे, जिनमें यूरोप भी शामिल है। लेकिन जब से मुस्लिमों के प्रति उनका रुख बदला है तो उन्हें अब इसकी वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे अपनी पत्नियों और बच्चों को वहां नहीं ले जाना चाहते। ऐसे में पाकिस्तान जैसी जगह में काफी संभावनाएं हैं।