महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू होने के बीच नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2024

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच शनिवार को निर्वाचन अधिकारियों ने नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आभूषणों और अन्य रूप में सोना गुजरात की कंपनी सीक्वल लॉजिस्टिक्स द्वारा ले जाया जा रहा था, तभी उड़नदस्ता ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया, ‘‘यह खेप बृहस्पतिवार को विमान से नागपुर पहुंची और इसे अमरावती भेजा जा रहा था। जब एक वाहन अंबाझरी झील से वाडी जा रहा था, तब उसे रोका गया। सोने को अंबाझरी थाने ले जाया गया। जांच में पता चला कि सीक्वल लॉजिस्टिक्स के पास चुनाव अवधि के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना ले जाने के लिए निर्वाचन आयोग से आवश्यक अनुमति नहीं थी।’’ उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल