By Kusum | Oct 24, 2023
सोमवार को चेन्नई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं मुकाबले के बाद इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान इब्राहिम ने बड़ा बयान दिया और अपनी ट्रॉफी उन अफगानियों को समर्पित की जिम्हें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान वापस भेज दिया।
दरअसल, इब्राहिम जादरान ने मैच के बाद कहा कि, मैं इस प्लेयर ऑफ द मैच को उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्हें पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भेज दिया जाता है। धन्यवाद कि मैंने इस इवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं सकारात्मक इरादे से खेलना चाहता था। कई बार गुरबाज और मैंने मिलकर शानदार पार्टनरशिप की हैं। हमने अंडर-16 के दिनों से ही एक साथ काफी क्रिकेट खेला है। मुझे अपने लिए और अपने देश केलिए बहुत खुशी हो रही है।
बता दें कि, अफगानिस्तान इससे पहले पाकिस्तान से सात वनडे मैच हार चुका था, लेकिन अपने नवीनतम मुकाबले में उन्हें आखिरकार ऐतिहासिक जीत मिली। उनके सभी चार बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 50 ओवर के प्रारूप के इतिहास में अब तक के सबसे सफल रन चेज में योगदान दिया।