इब्राहिम जादरान ने खोली Pakistan की पोल, पाकिस्तान से निकाले गए अफगानियों को समर्पित किया POTM अवॉर्ड

By Kusum | Oct 24, 2023

सोमवार को चेन्नई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं मुकाबले के बाद इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान इब्राहिम ने बड़ा बयान दिया और अपनी ट्रॉफी उन अफगानियों को समर्पित की जिम्हें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान वापस भेज दिया। 


दरअसल, इब्राहिम जादरान ने मैच के बाद कहा कि, मैं इस प्लेयर ऑफ द मैच को उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्हें पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भेज दिया जाता है। धन्यवाद कि मैंने इस इवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं सकारात्मक इरादे से खेलना चाहता था। कई बार गुरबाज और मैंने मिलकर शानदार पार्टनरशिप की हैं। हमने अंडर-16 के दिनों से ही एक साथ काफी क्रिकेट खेला है। मुझे अपने लिए और अपने देश केलिए बहुत खुशी हो रही है। 


जादरान, रहमत शाह और रहमानुल्लाह गुरबाज की अहम पारी की मदद से अफगानिस्तान ये फेर बदल करने में कामयाब रही। अफगान टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 282 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्व पीछा करते हुए महज 2 विकेट के नुकसान और एक ओवर शेष रहते हुए हासिल कर लिया। इस दौरान शाह 77 रनों के साथ नाबाद रहे और गुरबाज ने 53 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली। हसमतुल्लाह शाहिदी ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 45 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। 


बता दें कि, अफगानिस्तान इससे पहले पाकिस्तान से सात वनडे मैच हार चुका था, लेकिन अपने नवीनतम मुकाबले में उन्हें आखिरकार ऐतिहासिक जीत मिली। उनके सभी चार बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 50 ओवर के प्रारूप के इतिहास में अब तक के सबसे सफल रन चेज में योगदान दिया। 

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज